Shivpuri शिवपुरी। अपनी ही सरकार में बिजली न मिलने से परेशान बीजेपी नेता हरिओम राठौर हटैयन ने सोमवार को बिजली कंपनी के se कार्यालय पर धरना देकर अधिकारी को ज्ञापन दिया है। फेसबुक पर इस आशय का एलान खुदहरिओम ने किया फिर 11 बजे साथियों के साथ ऑफिस के मुख्य द्वार पर साथियों सहित बैठ गए।जमकर नारेबाजी की। बाद में ए ई बघेल ने उनसे ज्ञापन लिया।
जनता भी गहरे रोष में हैं
बिजली नगर के हर हिस्से से नदारद हो रही है। कोई इलाका ऐसा नहीं जिसमें घंटों बिजली गुल न हो रही हो। बाजार हो या कॉलोनी मोहल्ला सभी जगह पर घंटो बिजली काटी जा रही हैं। जिससे जनता में रोष बढ़ता जा रहा हैं।
ये बोले हरिओम
अघोषित बिजली कटौती पूरे नगर में की जा रही हैं। ऊपर से कोई सुनने वाला नहीं हैं। लोग गुहार लगाने कंपनी के कार्यालय जाए तो कोई नहीं मिलता। ऑनलाइन शिकायत की बात बेमानी है क्योंकि वह स्थानीय नहीं बल्कि भोपाल दर्ज की जाती हैं।
फॉल्ट के कारण गुल रही बिजली
फॉल्ट के चलते बिजली गुल हुई थी। लगातार फॉल्ट से हमारी टीम भी परेशान हैं। लोगों की परेशानी हम समझ सकते हैं। प्रयास रहेगा आगे से दिक्कत नहीं आए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें