SHIVPURI शिवपुरी। जिले के 217 हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूलों में पदस्थ प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला प्रभारी शिक्षक का चार दिवसीय प्रशिक्षण 24 जून से 27 जून तक विकासखंडवार शहर के उत्कृष्ट उमावि क्रमांक-1 व उमावि क्रमांक-2 में सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशिक्षण प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि जिन स्कूलों में प्रयोगशाला सहायक पदस्थ नहीं हैं, वहां के विज्ञान शिक्षकों को उक्त प्रशिक्षण में शामिल होना होगा। शिवपुरी, पोहरी, कोलारस, खनियाधाना, बदरवास व करैरा विकासखंड के प्रयोगशाल शिक्षकों का प्रशिक्षण उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 में जबकि नरवर व पिछोर के शिक्षकों का प्रशिक्षण उमावि क्रमांक-2 में आयोजित होगा। इन प्रशिक्षणों के लिए मास्टर ट्रेनर भी नियुक्त कर दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें