शिवपुरी। बड़े हनुमान जी मंदिर तुलसी आश्रम, कत्था मिल पर, गुरु पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ परम पूज्य महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 महाराज श्री पुरुषोत्तमदास जी के सानिध्य मै हो चुका है ।
इस भव्य आयोजन में प्रसिद्ध कथा व्यास, वालयोगी पं वासुदेव नंदिनी भार्गव श्री मद भागवत कथा का वाचन कर रहीं है ,जो अपनी शास्त्रीय संगीत एवं ओजस वाणी के रूप मै विख्यात है।कथा के दूसरे व्यास नंदिनी भार्गव ने महाभारत के पांडवों की कथा का श्रवण कराते हुये कहा कि वर्तमान मै पांडवों की तरह हम सव भी एक युद्ध भूमि में ही खड़े रहते हैं,अंतर केवल इतना है कि, अर्जुन के रथ की रस्सी भगवान के हाथों में है इसलिए वह निश्चिंत हैं! ऐसा नहीं कि भगवान यदि साथ हैं तो जीवन में समस्या ही न आयें किंतु यदि भगवान की शरणागति मैं रहते हैं तो समाधान भी सुनिश्चित है! श्री राम के साथ होने पर भी लक्ष्मण जी को शक्ति लग गई किंतु हनुमान जी तुरंत वैध को ले आये, और समस्या का हल हो गया! कथा आयोजन में भक्त जन वडी श्रद्धा से कथा का रसपान कर रहे हैं!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें