SHIVPURI शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान केंद्रों की बलनरेबिलिटी मेपिंग के निर्धारण के लिए राजस्व व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई । जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवपुरी श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को वनलनरेबिलिटी के सम्बंध में आयोग द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराया गया । बैठक में अधिकारियों से चर्चा के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि पुलिस व राजस्व अधिकारी सेक्टर अधिकारियों के माध्यम से मतदान केंद्रों का सर्वे कार्य पूर्ण करें । vm 1 प्रपत्र जोकि सम्बंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जिसमे मतदान केंद्र की मूलभूत जानकारी भरी गयी है उसे प्राप्त कर सेक्टर अधिकारी मतदान केंद्र पर जाकर बलनरेबिलिटी का आंकलन कर अपनी रिपोर्ट सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करेगा । बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का होना आवश्यक है । यदि सुविधाओं का अभाव है तो तत्काल सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को प्रतिवेदित करें तथा मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल,टॉयलेट, विद्युत व्यवस्था, रेम्प आदि की पूर्ति कराना सुनिश्चित करें। बैठक में शेडो एरिया बाले मतदान केंद्रों के सम्बंध में दूरसंचार कंपनियों के जिला प्रमुखों के साथ भी चर्चा की गई उन्हें ऐसे मतदान केंद्रों की सूची शेयर की गई जहाँ नेटवर्क की कनेक्टिविटी नहीं है दूर संचार कम्पनियों को निर्देशित किया गया कि उक्त मतदान केंद्रों पर नेटवर्क कनेक्टिविटी की कार्यवाही करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें