Responsive Ad Slot

Latest

latest

ग्वालियर होगा योगमय, विश्व योग दिवस पर तीन लाख से अधिक लोग करेंगे योगाभ्यास एवं ध्यान

सोमवार, 12 जून 2023

/ by Vipin Shukla Mama
जन शिक्षा केंद्र एवं सीएम राइज विद्यालयों में चल रहा है 4000 से अधिक शिक्षकों का प्रशिक्षण
*पंजीयन करने वालों को योग आयोग देगा ई सर्टिफिकेट
ग्वालियर। ग्वालियर जिले में इस वर्ष विश्व योग दिवस पर तीन लाख से अधिक विद्यार्थी और नागरिक योगाभ्यास करेंगे। विश्व योग दिवस पर कॉमन योग प्रोटोकॉल और ध्यान के अभ्यास के लिए जिले के सभी शिक्षा केंद्र एवं सीएम राइज विद्यालयों में 4000 से अधिक शिक्षकों  प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है  14 जून तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में 4000 से अधिक शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने बताया कि  15 से 17 जून तक जिले के सभी संकुल केंद्रों पर शेष बचे शिक्षकों एवं अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर ने बताया कि योग आयोग एवं शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश में विश्व योग दिवस पर एक करोड़ से अधिक लोगो को योग एवं ध्यान से जोड़ने के लिए ग्वालियर जिले में सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिनके माध्यम से सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में विद्यार्थी ,अभिभावक तथा नागरिक कॉमन योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास एवं ध्यान करेंगे। श्री  चाकणकर ने बताया कि मध्यप्रदेश योग आयोग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 में  सहभागिता हेतु 1 करोड़ व्यक्तियों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया है , सहभागिता हेतु ऑनलाइन पंजीयन के लिए  लिंक https://vimarsh.mp.gov.in/yog/default.aspx जारी की है।  
श्री चाकणकर ने बताया  इस  लिंक के माध्यम से  पंजीयन कराने और  योग करते हुए अपना एक फोटो अपलोड करने वालों को 21 जून को योग आयोग द्वारा  ई सर्टिफिकेट दिया जायेगा ।  प्रशिक्षण की जिला योग प्रभारी बीआरसीसी तथा विकासखंड योग प्रभारियों द्वारा सघन मॉनिटरिंग की जा रही है
*हर ग्राम और वार्ड में होगा योग एवं हार्टफुलनेस ध्यान
 हार्टफुलनेस की जोनल कोर्डिनेटर अर्चना शर्मा ने बताया कि  श्री राम चन्द्र मिशन और हार्टफुलनेस संस्थान प्रदेश के प्रत्येक गाँव और वार्ड में योग एवं ध्यान के कार्य लगातार कर रहे हैं। केन्द्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय में इस वर्ष 'हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान' कार्यक्रम शुरू किया है। इस थीम पर संस्थान ने अपनी गतिविधियाँ जन-अभियान परिषद, आयुष विभाग एवं शिक्षा विभाग के  साथ प्रत्येक ग्राम  और वार्ड में शुरू की है। 'हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान' अभियान के माध्यम से एकात्म की अवधारणा के साथ ग्राम एवं वार्ड स्तर पर सामाजिक समरसता, उत्तम स्वास्थ्य और तनाव से मुक्ति कराते हुए प्रत्येक नागरिक के जीवन में योग शैली को विकसित किया जा रहा है योग एवं ध्यान के कम से कम 3 सत्र कराए जा रहे हैं।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129