शिवपुरी। स्पीक मैके शिवपुरी चैप्टर के मीडिया एवम पब्लिसिटी प्रभारी विक्रम सोलखिया ने बताया की देश के पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर में विश्व बरैया राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान में आयोजित सात दिवसीय अधिवेशन में दल ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।अधिवेशन का उद्देश्य रोजमर्रा की अत्यधिक भागदौड़ वाली दुनिया से अलग हटकर भारतीय संस्कृति की ओर उन्मुख प्रेरणादायक एवं आश्रम जैसा अद्वितीय वातावरण देना है अधिवेशन में दल को भारतीय संस्कृति विरासत नैतिकता का नया दृष्टिकोण एवम भारतीय कला विधा के मुर्धन्य कलाविदों के साथ प्रत्यक्ष सौहार्द का अवसर मिला।युवा वर्ग में साहित्य संगीत कला अपनी संस्कृति के प्रति समय और संवेदनशील के उद्देश्य से 1970 में Dr, किरण सेठ द्वारा इसकी स्थापना की गई इस अधिवेशन में लगभग भारत और दुनिया भर से 15०० से अधिक छात्रों ने भाग लिया,
अधिवेशन के समापन में भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्रीमान नितिन गडकरी उपस्थित रहे समापन के दिन पूरी रात हिदुस्तानी वोकल, कार्नेटिक वोकल, कार्नैटिक मृदंग, ध्रुपद आदि कलाओं का प्रदर्शन किया गया। इस अधिवेशन की गतिविधियों में शास्त्रीय संगीत नृत्य, लोक कला, शिल्प कला, सिनेमा स्क्रीनिंग ,हेरिटेज वॉक ,श्रमदान योग सुबह 4:00 बजे से एवं सात्विक भोजन शामिल था
शिवपुरी दल ने अन्तर राष्ट्रिय कलाकारों मै भरतनाट्यम गुरु श्री मीनाक्षी चितरंजन से रौनक यादव ,कनिका जैन, गौरी शर्मा ,प्रकृति जैन, कथक गुरु श्री मति प्रेरणा श्रीमाली से सुकृति कसेरा तृषा गुप्ता, ध्रुपद गुरु श्री बशीरुद्दीन डागर पदम श्रीअवार्ड से सृजन महेंद्र, बाघप्रिंट गुरु मोहम्मद यूसुफ खत्री से अर्जुन श्रीवास्तव विनय श्रीवास्तव एवं पपेट्री गुरु श्रीदादी पदमजी संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से विक्रम सिंह , रोशनी कसेरा ने कला सीखी।
वापस लोटे सभी सदस्यों का स्कूल डायरेक्टर श्रीमाती गीता दीवान, प्राचार्य श्रीमति अंजू शर्मा एवम श्री शंभू दांगी ने पुस्पगुछ भेंट कर स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें