Responsive Ad Slot

Latest

latest

अवधेश सक्सेना विश्व प्रतिभा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित

बुधवार, 14 जून 2023

/ by Vipin Shukla Mama
विदेशी धरती पर शिवपुरी गौरवान्वित हुई 
हिंदी को विश्व भाषा बनाने नेपाल में भव्य समारोह आयोजित
शिवपुरी। हिंदी को विश्व भाषा के रूप में प्रतिष्ठित करने, नेपाल में साहित्यिक पर्यटन के संवर्धन हेतु, भारत और नेपाल राष्ट्र के संबंधों को दृण बनाने, विश्व की साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं बहुमुखी प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने के लिए नेपाल के लुंबिनी प्रांत के नेपालगंज मुख्यालय पर शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय  सम्मान फाउंडेशन द्वारा 11 एवं 12 जून को दो दिवसीय भव्य समारोह आयोजित किया गया जिसमें भारत और नेपाल के साथ अमेरिका, कनाडा, चीन, तंजानिया, संयुक्त अरब अमीरात के साहित्यकार, संगीत, कला एवं अन्य क्षेत्रों में सराहनीय योगदान करने वाले प्रतिष्ठित साधकों को सम्मानित किया गया । मध्य प्रदेश भारत के शिवपुरी जिले के निवासी वरिष्ठ साहित्यकार इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना अवधेश को नेपालगंज नेपाल में आयोजित इस भव्य समारोह में प्रमुख अतिथि नेपाल के जाने माने वरिष्ठ साहित्यकार सनत कुमार रेगमे ( पूर्व प्राज्ञ सचिव - राजकीय प्रज्ञा प्रतिष्ठान, काठमांडू) के हाथों  विश्व प्रतिभा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान 2023 प्रदान किया गया । समारोह की अध्यक्षता आनंद गिरि गोस्वामी मायालु, शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल के अध्यक्ष ने की, विशिष्ट अतिथियों में नेपाल के कमरुद्दीन राई (उप प्रमुख) नेपालगंज उप महानगर पालिका, महानंद ढकाल, शशि राम कार्की ( प्राज्ञ - नेपाल राजकीय प्रज्ञा प्रतिष्ठान), नंद लाल वैश्य ( उद्योग पति तथा वरिष्ठ समाजसेवी ) नेपाल के साथ भारत के वरिष्ठ साहित्यकारों में अवधेश सक्सेना भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे । फाउंडेशन द्वारा समारोह के प्रमुख अतिथि सनत कुमार रेगमे जी का सम्मान भी वरिष्ठ साहित्यकार इंजी. अवधेश सक्सेना के हाथों से कराया गया । समारोह में आयोजित काव्य सम्मेलन में अवधेश ने मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा प्रकाशित उनके ग़ज़ल संग्रह मिल गई मंज़िल मुझे से अपनी एक ग़ज़ल भी सुनाई जिसके हर शेर पर दर्शकों ने वाह वाह की एवं तालियों से हॉल को गुंजायमान कर दिया । साहित्य, संस्कृति, पर्यावरण, जल संरक्षण, प्राकृतिक स्वास्थ्य, आयुर्वेद, योग,  ज्योतिष, राष्ट्र एवं समाजसेवा के क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए बहुमुखी प्रतिभा के रूप में इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना को नेपाल में मिले इस सम्मान पर शिवपुरी वासियों, उनके परिजनों, मित्रों एवं शुभ चिंतकों को अत्यंत हर्ष हो रहा है और बधाइयों एवं शुभकामनाओं का तांता लग गया है । अवधेश ने आयोजकों और बधाइयां प्रेषित करने वालों को साभार धन्यवाद ज्ञापित किया है  । 
इस समारोह में साहित्यकारों की पुस्तकों का विमोचन भी किया गया,निसार अहमद निसार का ग़ज़ल संग्रह,मक्खन शतसई (डॉ मक्खन लाल तंवर), चले नित्य की ओर पुरु शतसई (पुरुषोत्तम श्रीवास्तव पुरु), बांसुरी ( सपना अग्रवाल), घमंजा  (विष्णु लाल कुमाल) नेपाल, राजपाल तथा सपना, डॉ पंकज साहिल  अन्य देशों की सम्मानित प्रतिभाएं प्रो. नीलू गुप्ता, अमेरिका, डॉ सोनिया शर्मा, अमेरिका, डॉ विवेक मणि त्रिपाठी, चीन, सूर्य कांत तुसार, तंजानिया, डॉ शेलजा सक्सेना, कनाडा, डॉ चैतन्य कृष्ण मिश्रा, सयुक्त अरब अमीरात से शामिल हुए।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129