SHIVPURI शिवपुरी। शहर में गुना नाके से ग्वालियर नाके तक पुराने वाईपास रोड पर हुए डामरीकरण के बाद वाहनों की रफ्तार तेज हो गई हैं। इस सड़क से नगर के कई मार्ग जुड़े हुए हैं जिनसे हर दिन लोग आते जाते हैं। ऐसे में दुर्घटना की संभावना भी रहती हैं। यही कारण हैं की ट्रेफिक प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने एक पत्र लिखा हैं। जिसमें उल्लेख किया हैं की कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग शिवपुरी स्पीड ब्रेकर बनाने के संबंध में लेख हैं कि शहर में गुना नाके से ग्वालियर नाके तक पुराने वाईपास रोड का नव निर्माण किया है। वाईपास रोड पर वाहनो का काफी आवागमन रहता है। वाईपास रोड से मिलने वाली शहर के सभी मार्गो पर ब्रेकर बनाने की आवश्यकता है। अभी कुछ दिन पूर्व लालमाटी तिराहा पर एक महिला की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाये घटित न हो इसलिये इस सड़क से जुडने वाले मार्गो पर स्पीड ब्रेकर बनना अति आवश्यक है।
अतः आपसे अनुरोध है कि बाईपास रोड से जितने भी मार्ग मिलते है उन मार्गो पर स्पीड ब्रेकर बनवाने का कष्ट करें। थाना प्रभारी थाना यातायात शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें