Gwalior। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग अभी मध्यप्रदेश आए हुए हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित रहते आप जनता को सम्बोधित कर रहें हैं। तरुण चुग ने जब ग्वालियर की जनता को सम्बोधित किया तो उन्होंने मराठाओं की वीरता व सिंधिया परिवार के इतिहास की प्रशंसा की व ग्वालियर की धरती को नमन किया। उन्होंने कहा , “भारत का ध्वज जो लाल क़िले में फहराया वो लाल इस धरती ने पैदा किया इसलिए मैं इस धरती को प्रणाम करता हूँ । कटक से अटक तक मराठा सल्तनत को स्थापित किया और इस देश के अंदर से मुग़लों को भगाया व भारत पर अपना राज स्थापित किया इस ग्वालियर की धरती को जिसने ऐसे लाल पैदा कि ग्वालियर की धरती को प्रणाम करता हूँ । “

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें