Shivpuri शिवपुरी। गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल टोंगरा रोड रातौर में स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन दिनांक 18/06/2023 रविवार को आयोजित किया गया। जिसमें शहर के सभी स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया लगभग 5 सैकड़ा विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें से 419 विद्यार्थियों इस टेस्ट में उपस्थित रहे बच्चों के अंदर इस प्रतियोगिता को लेकर अपने टैलेंट को देखते हुए काफी उत्साह था। कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों की संख्या अधिक थी और बच्चों के अभिभावक भी इस टेस्ट को लेकर काफी उत्साहित थे। टेस्ट के बाद में सभी विद्यार्थियों को एकत्रित करके गुरु नानकग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन एम एस अरोरा ने सभी बच्चों को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया और कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इस तरीके की प्रतियोगिताएं आगे भी आयोजित कराते रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें