पोहरी। सीएम राइज शासकीय मॉडल उमावि पोहरी में आज दिनांक 22/06/ 2023 को निशुल्क पुस्तक वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री प्रहलाद भारती जी (राज्य मंत्री) उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम भोपाल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह ने की कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा सरस्वती पूजन एवं माल्यार्पण के द्वारा हुई तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पूर्व प्राचार्य एमके शर्मा प्राथमिक प्रधानाध्यापक बलराम झा द्वारा किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा विद्यालय के छात्रों को निशुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा निशुल्क पुस्तके हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शैक्षणिक सत्र के पूर्व ही सभी विद्यालयों में वितरण के लिए पहुंचा दी गई है और संपूर्ण भारतवर्ष में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जो पाठ्यक्रम चलाया जाता है वही पाठ्यक्रम की पुस्तके मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम मध्य प्रदेश के नौनिहालों को उपलब्ध करा रहा है जिससे कि भारत के हृदय प्रदेश के सभी विद्यार्थी एक समान पाठ्यक्रम का लाभ ले सकेंकार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय शिक्षक अमरदीप श्रीवास्तव के द्वारा किया गया इस अवसर पर विशाल शर्मा ,यासिर अहमद शेख, राजेंद्र वर्मा,गुलशन कुमार, चंद्रेश शर्मा एवं समस्त विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें