लगातार चोरी, थाने में स्टाफ जमा दस दस साल से
बाइक चोरी के बाद राजेंद्र पिपलोदा ने पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा की 24 को हमारे घर से बाइक गई जबकि एक ही दिन में 23
जून को एक साथ तीन बाइक चोरी हुई। नक्षत्र गार्डन एवं PS होटल से ये चोरियों हुई। इधर नगर सहित जिले में चोरियो से हा हाकार मची हुई है।
उनका कहना हैं की देहात, फिजिकल, कोतवाली में पिछले दस दस साल से स्टाफ नहीं बदला गया जिससे चोरों के हौंसले बुलंद हैं।
दस जुलाई तक अल्टीमेटम, 11 को प्रदर्शन
उन्होंने चेतावनी दी हैं की अगर पुलिस ने चोरियो के खुलासा न किया और चोरियो पर अंकुश न लगाया तो 11 जुलाई को विशाल प्रदर्शन कर एसपी को ज्ञापन दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें