फाइल तक हुई गायब
नपा की फाइल और शनि की ढईया में कोई फर्क नहीं हैं। कब शनि किस राशि में आ जाए और नपा की कौन सी फाइल कब गायब हो जाए कहना संभव नहीं। पूर्व समय में कभी अध्यक्ष के बंगलों में तो कभी पार्षद के हाथों में फाइल लटकती मिलती रही हैं। इसी बीच जाली निर्माण की फाइल नपा से गायब कर दी गई। बताया जा रहा हैं की बहुत खोजने पर सीएमओ को कुछ दस्तावेज मिल गए जिनसे जाली की परतें उखड़ना शुरू हो गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें