इस दौरान मेरा बूथ, सबसे मजबूत। अंतर्गत मुख्य समारोह में शामिल हुईं। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के भोपाल में आयोजित "मेरा बूथ , सबसे मजबूत" कार्यक्रम का मानस भवन, शिवपुरी से भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ श्रीमंत ने लाइव श्रवण किया। प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायी उद्बोधन ने सभी कार्यकर्ताओं में एक नयी ऊर्जा, जोश और आत्मविश्वास का संचार किया है। #MeraBoothSabseMajboot
पीएम ने कहा वोट बीजेपी को
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने कहा की मेरे देशवासियों, मेरी बात ध्यान से सुनिएगा...अगर आपको अपने बेटे-बेटी, पोते-नाती... अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो अपना वोट भाजपा को दीजिए। मानस भवन का विशाल हॉल बीजेपी कार्यकर्ताओं से खचा ख्च भरा हुआ था और कार्यकर्ताओं का जोश जुनून देखते जी बन रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें