Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: कांग्रेस ने किया कुशवाह समाज का अपमान : मुन्नालाल कुशवाहसांवलदास के सेवक रहे मुन्नालाल के कंधे पर बंदूक रखकर बीजेपी ने कमलनाथ पर बोला हमला* मुन्नालाल ने राकेश गुप्ता को तथाकथित एक कांग्रेसी नेता कह डाला* कांग्रेस ज्वॉइन करते समय राकेश गुप्ता ने कहा था पिछले नपा चुनाव में मैने अपने कर्मचारी को नपाध्यक्ष बनाया था जो कुशवाह समाज से था और पूरे प्रदेश में कांग्रेस वही एक सीट जीती थी, सुनिए स्पीच जिससे भड़की आग

मंगलवार, 27 जून 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। पूर्व सीएम कमलनाथ के समक्ष कल भोपाल में राकेश सांवलदास गुप्ता ने कांग्रेस ज्वॉइन की थी। इसी दौरान मंच से जब राकेश ने अपना संबोधन दिया तो उन्होंने कहा की पिछले नपा चुनाव में मैने अपने कर्मचारी को नपाध्यक्ष बनाया था जो कुशवाह समाज से था और पूरे प्रदेश में कांग्रेस वही एक सीट जीती थी। इस बयान को लेकर बीजेपी मुखर होकर मैदान में आ गई हैं। उसने इस बयान का बड़ा अर्थ निकलते हुए कांग्रेस ही नहीं बल्कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर हमला बोल दिया हैं। उन्होंने कुशवाह समाज पर उक्त बयान केंद्रीय कर दिया हैं। आज बीजेपी ने जिलाध्यक्ष राजू बाथम के साथ मीडिया से बात की। मुन्नालाल ने कहा की कांग्रेस ने कुशवाह समाज का अपमान किया हैं
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाहा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा की कमलनाथ के समक्ष कल भोपाल में देश व प्रदेश में बहुत आयात संख्या में विद्वान कुशवाहा समाज का अपमान हुआ है। तथाकथित एक कांग्रेसी नेता ने भरे मंच से कहा कि कुशवाह समाज के उनके नौकर को उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष बनाया। उस वक्त कमलनाथ जी मंच पर मौजूद थे, उन्होंने कोई प्रतिकार नहीं किया। इससे साफ होता है कि कांग्रेस को कुशवाह समाज के वोट नहीं चाहिए।  मुन्नालाल कुशवाहा ने आगे कहा कि मुझे श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टिकट दिया था और मैं लोकतांत्रिक ढंग से जनता द्वारा चुना गया था सभी समाजों ने भारी मतदान मेरे पक्ष में किया था। जहां तक कुशवाह समाज का मन है तो वह सदैव बीजेपी के साथ रहा है इसी से दूषित होकर कमलनाथ ने कुशवाहा समाज के नौकर को नगर पालिका अध्यक्ष बनाया यह कहलवाया है। इससे देश व प्रदेश के हजारों कुशवाहा समाज में रोष है आने वाले चुनावों में कमलनाथ से इस अपमान का बदला कुशवाह समाज लेगा। कुशवाह समाज भाजपा का सदैव रहा है और भाजपा ने सदैव समाज का सम्मान किया है। हमारे समाज से विधायक मंत्री भाजपा में कुशवाह समाज के रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कुशवाह समाज पर आशीर्वाद के कारण प्रदेश का समस्त कुशवाहा समाज आज सिंधिया के एक आग्रह पर एकत्रित होता है। आज न केवल कुशवाहा समाज बल्कि सभी समाजों में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की स्वीकार्यता है और वह सभी समाजों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। उनके दुख दर्द सुन रहे हैं और उनका निराकरण कर रहे हैं। मुन्नालाल कुशवाहा ने कहा कि वह पूरे प्रदेश का भ्रमण करेंगे और कमलनाथ ने जो कुशवाहा समाज का अपमान करवाया है वह पूरी समाज को बताएंगे और कांग्रेस की घटिया सोच को उजागर करेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर रघुवंशी, विजय शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडोतिया मौजूद रहे। 
(सुनिए वो भाषण जो कल भोपाल में मंच से राकेश गुप्ता ने दिया)
अतीत के झरोखे से
वैसे तो सर्व विदित हैं की मुन्नालाल कुशवाह सांवलदास गुप्ता के घर परिवार में खेले कूदे बड़े हुए और एक कंपाउंडर की भूमिका में सांवलदास गुप्ता के बड़े बेटे स्वर्गीय डॉ श्याम सुंदर गुप्ता के यहां नौकरी की। लगभग पूरे परिवार को मालिक की तरह सम्मान देते हुए शिवपुरी के लोगों ने उन्हें देखा हैं। ये भी सही हैं की मुन्नालाल की कंपाउंडर नोकरी से उन्होंने नगर के हर वर्ग के लोगों और परिवारों के बीच खासी पहचान बनाई उनके व्यक्तिगत संबंध भी बने लेकिन सांवलदास गुप्ता को अपने पिता तुल्य मानने और स्वयं की स्वीकारोक्ति के चलते वे एक बार उसी परिवार की कृपा से पार्षद बने। जब परिवार ने साथ नहीं दिया तो एक बार पार्षद चुनाव हारे लेकिन इसी बीच केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का दिल मन्नालाल जितने में कामयाब रहे। विदित रहे की जब मन्नालाल के बड़े बेटे की दुर्घटना में मौत हुई और ठीक उसी समय द ग्रेट सिंधिया चुनाव लडे और मतदान का दिन आया तो मुन्नालाल ने अपने बेटे के तेरहवीं से पहले गम को भुलाकर सिंधिया के लिए बूथ संभाला, जिसे खुद सिंधिया ने देखा और बाद में सिंधिया उस बूथ से चुनाव जीते तो मुन्नालाल को बाद में सिंधिया ने ही नपाध्यक्ष शिवपुरी से कांग्रेस का टिकिट दिलवाया था। हालाकि खुद सिंधिया के साथ साथ सांवलदास गुप्ता के परिवार की बदौलत मुन्ना अध्यक्ष बने थे। लेकिन बदले हुए हालातों में मुन्नालाल ने राकेश गुप्ता को तथाकथित एक कांग्रेसी नेता कह डाला हैं। 













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129