
धमाका खबर का असर: मंशापूर्ण मंदिर से चुराई गई बाइक बैराड़ अस्पताल में खड़ी मिली, वहां से दूसरी बाइक उठाकर ले गया चोर
SHIVPURI शिवपुरी। शहर के ख्यातिनाम मंशापूर्ण मंदिर से बीते मंगलवार को चुराई गई बाइक बैराड़ अस्पताल में खड़ी मिल गई हैं, लेकिन चोर पकड़ा नहीं गया बल्कि इस बाइक को अस्पताल में खड़ी छोड़कर वहां से दूसरी बाइक उठाकर ले गया। बता दें की 13 जून को नगर के थीम रोड क्त्थामिल के पास स्थित ख्यातिनाम प्राचीन मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से मंगलवार की सुबह 11 बजे एक चोर पुलिस सब इंस्पेक्टर की बाइक चुराकर ले गया था। इस चोर ने रात मंदिर में ही गुजारी थी और सुबह बाइक चोरी कर ले गया था। ग्वालियर के कंपू थाना पदस्थ एसआई महेंद्र सिंह कुशवाह निवासी विवेकानंद कॉलोनी शिवपुरी के भाई राजेंद्र कुशवाह हनुमान जी के दर्शन करने गए थे। जब बाहर आकर देखा तो बाइक गायब थी। उन्होंने जानकारी मंदिर के प्रमुख पुजारी अरुण शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा को दी जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चोर उसमें नजर आया। पूरे मामले की जानकारी कोतवाली टी आई अमित सिंह भदौरिया को दी गई जिन्होंने ऊदल सिंह गुर्जर को बाइक का पता लगाने की जिमेदारी दी। पुलिस के दवाब के चलते शायद चोर बाइक छोड़ गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें