केस 1
विवेकानंद कॉलोनी की सड़कें खराब
नगर की पॉश कॉलोनी में शुमार विवेकानंद कॉलोनी की सड़कों की हालत बेहद खराब हैं। डीजे कोठी से लेकर छिब्बर हाउस या ऐश्वर्य शर्मा के घर की बात हो या राणा गली, नरेंद्र श्रीवास्तव गली, केके शुक्ला की गली, दुल्ले पंडित की गली यानी कोई गली एसी नहीं जिसमें सीसी सड़क की दरकार न हो। इस पर भी थिंक गैस कंपनी ने नपा की बिना अनुमति कॉलोनी के अंदर की सड़कों को खोदना शुरू कर दिया। जिससे बची खुची सड़क भी निपटा दी गई। जब पार्षद भानु दुबे ने विरोध किया तो आधा काम, आधी सड़क छोड़कर भाग गए। कॉलोनी के लोगों का कहना हैं की नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा और पार्षद भानु दुबे की ट्यूनिंग खराब होने से अभी तक कॉलोनी की सड़कें टेंडर और दर स्वीकृति के बावजूद नहीं डाली हैं।
केस 2
पीएस होटल के पास गली में सड़क खराब, चेंबर मौत को बुलावा दे रहे
पीएस होटल के पास गली में सड़क की हालत खस्ता हैं। रिलायंस ऑफिस की ओर जाने वाले आम रास्ते पर मौत को आमंत्रित देता हुआ सीवेज चैम्वर का टूटा ढ़क्कन और उबड़ खाबड़ रास्ता जिसे बनाया नहीं जा रहा और लोग परेशानी में हैं।
केस 3
आदर्श नगर में ताजा बनी सीसी रोड उधेड़ डाली
शहर की पॉश कोलोनियो में आदर्श नगर का नाम काफी पुराना हैं इसकी सीसी सड़क कुछ महीने पहले ही बनाई है लेकिन नपा की अनदेखी केचलते थिंक गैस ने इसको खोदकर निपटा दिया हैं। नपा को ये बदहाली देखने की फुरसत नहीं।
केस 4
यह हैं वार्ड क्रमांक 10 एवं 11 के बीच स्थित कृष्णापुरम कॉलोनी शिवपुरी की मुख्य सड़क यहाँ पर सरकारी नालियों पर कब्ज़ा हैं किसी ने अपनी गाड़ी रखने के लिए टीन शेड बना लिया हैं किसी ने सरकारी नाली मे जाली लगा रखी हैं जिससे
नालियों की सफाई नहीं हो पा रही हैं सड़क की हालात तो फ़ोटो बया कर रहे हैं यहाँ से पैदल निकलने बाले बहुत परेशान हो रहे हैं ऐसा नहीं की यहाँ के नागरिको ने प्रयास नहीं किया।
नालियों की सफाई नहीं हो पा रही हैं सड़क की हालात तो फ़ोटो बया कर रहे हैं यहाँ से पैदल निकलने बाले बहुत परेशान हो रहे हैं ऐसा नहीं की यहाँ के नागरिको ने प्रयास नहीं किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें