लगता हैं। शनिवार को शिवपुरी से ग्वालियर जा रही बस में सवार ओजसव शर्मा के साथ इसी तरह की घटना घटी। वे सिंह ब्रदर्स की बस में सवार थे। इसी दोरान अधिक भीड़ को लेकर जब ojasv ने आपत्ति की तो कंडक्टर ने कहा की हमारी बस तो ऐसे ही चलेगी। जिससे मर्जी शिकायत कर लो हमारे मालिक की ऊपर तक पहुंच हैं। ज्यादा करेगा तो नीचे उतार दूंगा। अब आप ही बताइए की यात्री के साथ यह व्यवहार कितना उचित हैं। इन बस वालों पर नियंत्रण की जिमेदारी आरटीओ की हैं लेकिन शिवपुरी में rto विभाग को बस संचालकों ने ठेंगे पर रखा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें