शिवपुरी। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा प्रदेश भर में चलाई जा रही नारी सम्मान योजना को महिलाओं द्वारा उत्साहपूर्वक समर्थन देते हुए अपने पंजीयन करवाए जा रहे हैं इसी क्रम में आज शिवपुरी गांधी सेवा आश्रम पर नवविवाहिता ने स्वयं उपस्थित होकर उत्साहपूर्वक अपना पंजीयन नारी सम्मान योजना के लाभ लेने हेतु करवाया। नवविवाहिता का कहना था कि महंगाई की मार से घर को चलाना काफी मुश्किल हो रहा है ऐसी स्थिती में कांग्रेस की सरकार आने पर 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, 100 यूनिट फ्री बिजली और 1500 रुपया सम्मान निधि मिलने से घर को चलाने में आसानी होगी। इस अवसर पर अनेक महिलाएं उपस्थित थीं। समस्त महिलाओं ने कमलनाथ जी को इस लाभकारी योजना देने के लिए शुभकामनाएं दी और अपना समर्थन कांग्रेस देने का वादा किया। यह जानकारी मीडिया को कार्यालय प्रभारी श्री चंद्रकांत शर्मा मामा ने दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें