शिवपुरी। अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रदेश स्तरीय आव्हान पर अध्यापक व नवीन शिक्षक संवर्ग के शिक्षक अपनी प्रमुख मांग नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन बहाली की मांग सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर रविवार को अमर शहीद तात्या टोपे पार्क से रैली निकालकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधीश को सौंपेंगे। अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा में सम्मिलित विभिन्न संगठनों के जिलाध्यक्षों में पवन अवस्थी, स्नेह रघुवंशी, राजकुमार सरैया, विपिन पचौरी, सुनील वर्मा, अमरदीप श्रीवास्तव, के.पी. जैन, बृजेन्द्र भार्गव, सतीश वर्मा, नगेन्द्र रघुवंशी, रवि चौधरी, मनोज शर्मा, संजय पाराशर, यादवेंद्र चौधरी, गोविंद अवस्थी, धर्मेंद्र जैन,भरत सिंह धाकड़, वीरेंद्र रावत, सुनील उपाध्याय ने संयुक्त रूप से वताया नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन बहाली की मांग सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आज रविवार को अध्यापक व शिक्षक शाम 4 बजे अमर शहीद तात्या टोपे पार्क पर एकत्रित होंगे जहां से रैली निकाल कलेक्ट्रेट पहुॅचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधीश के प्रतिनिधि को सौंपेंगे। प्रांतीय आव्हान पर यह रैली व ज्ञापन सम्पूर्ण म.प्र. के प्रत्येक जिले में दिया जाएगा। संयुक्त मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अरविन्द वर्मा, रामकृष्ण रघुवंशी, शरद निगम, वीरेन्द्र अवस्थी, राजेश जाटव, दिलीप त्रिवेदी, राजू शर्मा, नरेश भार्गव, कीरत सिंह लोधी, विक्रम व्यास, दीपेंद्र पाठक, राजेश चौरसिया, महेंद्र गोस्वामी,
आदि ने अध्यापकों व शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में रैली व ज्ञापन में सम्मिलित होने की अपील की है। तथा अन्य कर्मचारी संगठनों से संयुक्त मोर्चा के इस आंदोलन को समर्थन देने की भी अपील पदाधिकारियों द्वारा की गई है। तथा 25 जून को संभाग स्तरीय प्रदर्शन व बैठक में शिवपुरी से अधिक से अधिक शिक्षक सहभागिता देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें