
धमाका नपा अलर्ट: जवाहर कॉलोनी में विजय दाऊ के पीछे गली में सीसी सड़क डाली, लेकिन सड़क के किनारों पर नहीं बनाई नाली
शिवपुरी। नगर की जवाहर कॉलोनी झांसी रोड पर विजय दाऊ के पीछे एक गली में सीसी सड़क डालीगई हैं जिससे लोगों को राहत मिलेगी ये तो नपा को धन्यवाद लेकिन सड़क के किनारों पर नाली का निर्माण नहीं किया गया। अगर नाली नहीं बनानी तो लेवल होना था लेकिन इन दोनों काम से पहले बारिश आ गई हैं और अब पानी भरने लगा हैं। सड़क और घर के बीच नाली की जगह पानी भरने से महिलाओं को परेशानी हो रही हैं। वार्ड 28 बताया जा रहा हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें