शिवपुरी। देश में ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध जैन साध्वी रमणीक कुंवर जी महाराज साहब शिवपुरी में अपनी जैन सतियों साध्वी नूतन प्रभाश्री जी, साध्वी पूनम श्रीजी, साध्वी जयश्री जी और साध्वी वंदना श्रीजी के साथ चार्तुमास करने के लिए शिवपुरी पधार रही है। श्वेताम्बर जैन श्री संघ के आमंत्रण पर साध्वियां 14 वर्ष वाद चार्तुमास करने के लिए शिवपुरी आ रही है। उनके नगर प्रवेश को लेकर शिवपुरी के जैन और अजैन समाज में अपूर्व उत्साह है। उनका चार्तुमासिक मंगल प्रवेश 25 जून को सुबह 9 बजे है। इसके लिए जैन समाज ने जोरदार तैयारियां की है। उनकी मांगलिक यात्रा के मार्ग में जैन धर्मावलम्बियों ने अनेक वैनर पोस्टर, होर्डिंग और स्वागत गेट लगा रखे है। साध्वी रमणीककुंवर जी महाराज साहब ने इस अवसर पर कहा कि धर्म नगरी शिवपुरी में चार्तुमास अवधि में इस बार पूरे पांच माह जिनवाणी की गंगा प्रवाहित होगी और उनका चार्तुमास सिर्फ जैन समाज का नहीं बल्कि जन-जन का चार्तुमास है। साध्वी रमणीक कुंवर जी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 20 अक्टूबर को बड़ी मांगलिक का लाभ देंगी। उनकी मांगलिक सुनने के लिए देश भर से धर्मावलम्बि शिवपुरी पधारेंगे। बड़ी मांगलिक का लाभ तेजमल सांखला, दीपक, अशोक और आशीष सांखला परिवार ने लिया है।
स्थानकवासी जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कोचेटा और मूर्तिपूजक जैन समाज के अध्यक्ष दशरथमल सांखला ने बताया कि साध्वी रमणीक कुंवर जी महाराज ठाण 5 जैन सतियों का चार्तुमासिक प्रवेश 25 जून को सुबह 9 बजे धर्मपाल दीपेश सांखला परिवार के सिद्धेश्वर रोड़ स्थित निवास स्थान से होगा। यहां नवकारसी का लाभ धर्मपाल सांखला परिवार ने उठाया है। नवकारसी के पश्चात जैन साध्वियों की मंगल प्रवेश यात्रा प्रारंभ होगी। रास्ते में स्थान-स्थान पर मंगल प्रवेश यात्रा का स्वागत किया जाएगा। मंगल प्रवेश यात्रा माधव चौक, गांधी चौक, सदरबाजार, कस्टमगेट, कोतवाली रोड़ और कोर्ट रोड़ होते हुए जय दुर्गे सिनेमा के सामने स्थित जैन स्थानक में पहुंचेगी जहां जैन धर्मावलम्बि साध्वी जी का स्वागत वंदन अभिनंदन करेंगे और इसके पश्चात धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा। धर्मसभा में साध्वी जयश्री श्री और साध्वी वंदनाश्री जी के सुमधुर भजन होंगे और धर्मसभा को साध्वी रमणीक कुंवर जी तथा साध्वी नूतन प्रभाश्री जी संबोधित करेंगी। धर्मसभा का संचालन साध्वी पूनम श्रीजी करेंगी। जैन समाज ने समस्त धर्मर्प्रेमियों से अनुरोध किया है कि वह साध्वी रमणीक कुंवर जी महाराज साहब के मांगलिक प्रवेश के अवसर पर पधार कर धर्मलाभ उठाऐं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें