Kuno कूनो। विश्व पर्यावरण दिवस पर जन जन को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। जिसमेंकूनो राष्ट्रीय उद्यान, श्योपुर जंगल रिजॉर्ट, kuno staff, ग्रामीण और चीता मित्र के साथ police staff सेसइपुरा शामिल हुआ।
कूनो राष्ट्रीय उद्यान के फॉरेस्ट आफीसर वीरेंद्र कुमार पिरोनिया, अंकित जी, sudarshan Pathak,surndra dhakad ( police) sub inspector Mr mourya आदि मौजूद थे। रेली के दौरान जागरूकता से जुड़े नारे उत्साह पूर्वक लगाते हुए रेली विभिन्न इलाकों से गुजरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें