Shivpuri शिवपुरी। नगर में बीते दिनों हुए विस्फोट के दौरान गंभीर घायल हुए परिवार के मुखिया ने दम तोड दिया। दिल्ली में आज सुबह उपचार के दौरान पंचायत सचिव राघवेंद्र लोधी का निधन हो गया। झांसी तिराहा से फतेहपुर जाने वाले मार्ग पर बीते रोज लोधी हाउस में विस्फोट से पत्नी और बेटी सहित खुद राघवेंद्र आग से झुलस गए थे। जिन्हे उपचार के लिए ग्वालियर बिरला लेकर गए थे। खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे ने देर रात तक भर्ती कराने से लेकर लगातार खेरियत ली थी और डॉक्टरों से उचित उपचार करवाया। बाद में जब राघवेंद्र को दिल्ली लेकर गए तो मौत हो गई। समूचे शहर में इस खबर से गम की लहर हैं। उनकी पत्नी की हालत भी नाजुक बताई जा रही हैं।
इधर विस्फोट किससे हुआ जांच अधूरी
घटना के दौरान थिंक घरेलू गैस की लाइन लीकेज से विस्फोट की बात सामने आई थी। लेकिन घर में एसी डेमेज मिला तो कहानी में पेंच आया। जिसके बाद जांच की जाने लगी। गुना एनएफएल से टीम भी गैस को लेकर जांच के लिए आई लेकिन अभी तक असली विलेन सामने नहीं आया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें