शिवपुरी। शिवपुरी क्रिकेट एकेडमी का 7-A साइड क्रिकेट टूर्नामेंट, शीतला ट्रेवल्स और छिम छिपा रॉयल ने फाइनल में किया प्रवेश
सेमी फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच-:
1 ) आदित्य रघुवंशी 26 रन व 4 विकेट
मंगलवार को होगा फाइनल मुकाबला
पहला सेमीफाइनल शीतला ट्रेवल्स और चाचा फ्रेंड्स क्लब के बीच खेला गया जिसमें सीतला ट्रैवल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 84 रन का टारगेट दिया जिसमें ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए अभीराजा सिंह चौहान और हनु रघुवंशी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी वहीं तीसरे नंबर पर आकर आदित्य रघुवंशी ने पारी को संभाला और 26 रनों का योगदान दिया जिसमें अभीराजा के 26 रन और हनु के 15 रन शामिल है वही चाचा फ्रेंड्स क्लब के गेंदबाज अभिषेक धाकड़ ने 3 विकेट प्राप्त किए चाचा फ्रेंड्स क्लब की टीम 44 रन पर सिमट गई सिर्फ राजवीर जाटव ही 2 अंकों में प्रवेश कर पाए उन्होंने अपनी टीम के लिए 28 रन जोड़े शीतला ट्रेवल्स ने इस मैच को 40 रनों से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया इस मैच का मैन ऑफ द मैच आदित्य रघुवंशी 26 रन और 4 विकेट लेने पर सेंट बेनेडिक्ट की शिक्षिका प्राची गुप्ता संचिता अग्रवाल व समाजसेवी मुन्ना राजा के द्वारा दिया गया वही दूसरा सेमीफाइनल छिम छिमा रॉयल और आयुष सुपर किंग के बीच खेला गया जिसमें छिम छिमा रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रन का टारगेट दिया जिसमें ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे भानु प्रताप सिंह ठाकुर ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा मात्र 40 गेंदों में 106 रन बनाए वही 121 रनों का पीछा करने उतरी आयुष सुपर किंग की टीम ने 96 रन बना पाए ओपनर बल्लेबाज आदित्य शर्मा ने 72 रनों की सम्मानीय पारी खेली साथी खिलाड़ी संजय शर्मा ने भी 28 रनों का योगदान दिया छिम छिमा रॉयल्स ने 25 रनो से मुकाबला जीत फाइनल में प्रवेश किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच भानु प्रताप सिंह ठाकुर को (106 )रनों की शतकीय पारी खेलने पर दिया गया मैच के अंपायर भानु माझी आदित्य यादवने भूमिका निभाईप्रतियोगिता के संरक्षकश्री गिरीश मिश्रा मामाकमल सिंह बाथमनेजानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को प्रातः 6:30 बजे खेला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें