सड़क से निकलती आग से विस्फोट का कनेक्शन
हमने आपको बीती रात सड़क से आग निकलने की वीडियो दिखाई थी। वो आग जमीन से गैस रिसाव के कारण एक नहीं बल्कि कई जगह लगी थी और दिन रहते ये आग जलती दिखाई दी थी को अंधेरा होने तक भी जलती दिखाई दी। इसमें तेज विस्फोट भी हुआ। लोगों ने बताया की जब एक जगह गैस बुझाई तो वह सड़क के दूसरे किनारे पर लगने लगी। यानी की साफ बात हैं की गैस की लाइन में अंदर ही अंदर आग लग चुकी थी जो भड़कती गई और एक दम विस्फोट हो गया।
ध्यान से देखिए सीसीटीवी
सीसीटीवी ध्यान से देखिए सड़क की जिस आग को लोग एक दुकान में भीड़ लगाकर खड़े होकर देख रहे थे उसी आग में अचानक विस्फोट हुआ तो कैसी भगदड़ मची, लोग दुकान में अंदर की तरफ भागे। कुछ देर में लोग जब वापस अपनी जगह पर लोटे और ठीक से खड़े भी नहीं हुए थे की कुछ पलों में ही अगला विस्फोट राघवेंद्र लोधी के घर में हुआ। तब भी लोग भागते दिखाई दिए।
देखिए फुटेज।
देखिए फुटेज।
कुछ सवाल जिनसे विस्फोट बना पहेली
कुछ सवाल अनसुलझे हैं जिनसे विस्फोट पहेली बना हुआ हैं।
* जैसे लोधी परिवार बाहर था कल दस मिनिट पहले ही घर में दाखिल हुआ था और विस्फोट हो गया।
* किचन में सिलेंडर सुरक्षित मिला हैं यानी उसमे तो विस्फोट नहीं हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें