Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: देखिए एक्सक्लूसिव सीसीटीवी फुटेज जो कल हुए विस्फोट में थिंक घरेलू गैस से ही विस्फोट होने की गवाही दे रहे हैं

गुरुवार, 22 जून 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। नगर के झांसी तिराहा से फतेहपुर जाने वाले मार्ग पर बीती रात हुए विस्फोट कांड में जांच के नतीजे गुरुवार की शाम तक भले ही किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हो लेकिन धमाका को मिले कुछ सीसीटीवी फुटेज उक्त विस्फोट किसी और वजह से नहीं बल्कि थिंक घरेलू गैस के चलते होने की गवाही दे रहे हैं। वो भी एयरटेल कंपनी की लाइन बिछाने के फेर में गैस की लाइन लीकेज होने के चलते हादसा होने की बात लोग कह रहे हैं। बता दें की गुरुवार की रात भी लोग उक्त इलाके में गैस रिसाव से बदबू आने की बात कहते रहे और दहशत में थे।
सड़क से निकलती आग से विस्फोट का कनेक्शन
हमने आपको बीती रात सड़क से आग निकलने की वीडियो दिखाई थी। वो आग जमीन से गैस रिसाव के कारण एक नहीं बल्कि कई जगह लगी थी और दिन रहते ये आग जलती दिखाई दी थी को अंधेरा होने तक भी जलती दिखाई दी। इसमें तेज विस्फोट भी हुआ। लोगों ने बताया की जब एक जगह गैस बुझाई तो वह सड़क के दूसरे किनारे पर लगने लगी। यानी की साफ बात हैं की गैस की लाइन में अंदर ही अंदर आग लग चुकी थी जो भड़कती गई और एक दम विस्फोट हो गया। 
ध्यान से देखिए सीसीटीवी 
सीसीटीवी ध्यान से देखिए सड़क की जिस आग को लोग एक दुकान में भीड़ लगाकर खड़े होकर देख रहे थे उसी आग में अचानक विस्फोट हुआ तो कैसी भगदड़ मची, लोग दुकान में अंदर की तरफ भागे। कुछ देर में लोग जब वापस अपनी जगह पर लोटे और ठीक से खड़े भी नहीं हुए थे की कुछ पलों में ही अगला विस्फोट राघवेंद्र लोधी के घर में हुआ। तब भी लोग भागते दिखाई दिए।

देखिए फुटेज। 
कुछ सवाल जिनसे विस्फोट बना पहेली
कुछ सवाल अनसुलझे हैं जिनसे विस्फोट पहेली बना हुआ हैं। 
* जैसे लोधी परिवार बाहर था कल दस मिनिट पहले ही घर में दाखिल हुआ था और विस्फोट हो गया। 
* किचन में सिलेंडर सुरक्षित मिला हैं यानी उसमे तो विस्फोट नहीं हुआ।
* एसी के कंप्रेशर पर विस्फोट का डाउट हैं लेकिन वो भी क्लियर नहीं हैं। 













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129