शिवपुरी। होने को तो शहर में स्टेट बैंक की ब्रांच स्थित गुरुद्वारा चौक विष्णु मंदिर शाखा और झांसी तिराहा शाखा पर ई कॉर्नर बने हुए हैं परंतु छुट्टी के दिन सभी रविवार और द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को जब इसकी जरूरत सबसे ज्यादा होती है यह शोपीस बन जाते हैं और इनकी शटर बंद मिलती हैं जबकि नियमानुसार कम से कम शाखा स्थित एटीएम को 24X7 खुलना चाहिए इसी प्रकार यह शाम को 8:00 बजे ही बंद हो जाते हैं और सुबह 8:00 बजे खुलते हैं क्योंकि इसमें एटीएम के साथ-साथ सीडीएम कैश डिपॉजिट मशीन की सुविधा है जिससे लोग छुट्टी के दिनों में भी कैश जमा कर सकते हैं जिस पर मात्र ₹25 खर्च होते हैं यदि ग्राहक प्राइवेट किओस्क के द्वारा पैसा जमा करता है तो उसी 10000 पर ₹100 खर्च करना पड़ता है साथ ही पासबुक प्रिंटर भी लगे हुए हैं मेवात गैंग द्वारा एटीएम को तोड़े जाने के बाद शाखाओं ने गार्ड रखने की बजाएं एटीएम ही बंद कर दिए हैं जिससे आम नागरिक को बड़ी परेशानी होती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें