Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: स्वास्थ्य सेवाओं का ठीक से क्रियान्वयन सीएम हेल्पलाईन से बचायेगा : डॉ संजय ऋषीश्वर

शनिवार, 3 जून 2023

/ by Vipin Shukla Mama
सीएम हेल्पलाईन, अनमोल, टीकाकरण, मलेरिया, आरबीएसके कार्यक्रम की समीक्षा 
कोलारस। स्वास्थ्य विभाग के ऑनलाईन पोर्टल की समीक्षा डॉ संजय ऋषीश्वर जिला टीकाकरण अधिकारी जिला शिवपुरी व ओआईसी कोलारस द्वारा सेक्टर बैठक कोलारस में की गयी। बैठक में डॉ सुनील खडोलिया सीबीएमओ, डॉ विवेक शर्मा, डॉ आनंद जैन, डॉ तपिश शिवहरे, डॉ महेन्द्र कुशवाह, सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, उपस्थित थे। डॉ संजय ऋषीश्वर द्वारा अनमोल पोर्टल की समीक्षा में पाया कि अनमोल पोर्टल पर डाटा दर्ज करते समय त्रुटि होने के कारण हितग्राहि का भुगतान लंबित हो गया है। जिसके कारण सीएम हेल्पलाईन लगती है।  सभी सीएचओ व एएनएम को उनके क्षेत्र से संबधित शिकायतों की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। डॉ सुनील खडोलिया सीबीएमओ द्वारा कहा गया कि जिन हितग्राहियों के भुगतान हो गये हैं उन शिकायतों में ग्राम की आशा ग्राम में ही हितग्राहि के घर जाकर शिकायत बंद करवाने हेतु सहयोग करे। सभी ऐसा प्रयास करें कि सीएम हेल्पलाईन दर्ज ही न हो। समाधान ऑन लाईन में दर्ज शिकायतों का निराकरण 2 दिवस में करने की बात कही। डॉ संजय ऋषीश्वर द्वारा पिछले 3 वर्ष में रोगी कल्याण समिति से जननी सुरक्षा व प्रसूति सहायता के जो भुगतान हुये हैं उनकी जानकारी अनमोल पोर्टल पर शत प्रतिशत दर्ज करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोलारस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के बंद उपस्वास्थ्य केन्द्रों, व कार्यकर्ताओं की अनुपस्थिति पर जारी आदेश के पालन में अनुपस्थित सीएचओ व एएनएम का वेतन व मानदेय काटने के निर्देश दिये। टीकाकरण अभियान अंतर्गत आशा सुपरवायजर आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का सर्वे कर बच्चों को पृथक पृथक वर्ग में रखना है। जिससे उनकी स्क्रीनिंग की जा सके। एएनएम पद रिक्त उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर हायर्ड एएनएम से टीकाकरण करवाने हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश श्री रजनीश श्रीवास्तव बीपीएम व श्री राजेश कोली कोल्ड चैन प्रभारी को दिये गये। माह जून 2023 मलेरिया माह के रूप में मनाया जा रहा है इसी क्रम में मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ग्रामों में प्रत्येक घर का लार्वा सर्वे एवं रेपिड फीवर सर्वे कर निर्धारित अवधि में रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु कहा गया। मलेरिया कार्यक्रम की समीक्षा में 2 माह से रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने पर उपस्वास्थ्य केन्द्र कुलवारा के सीएचओ श्री पंकज धाकड का 7 दिवस का मानदेय काटने के निर्देश दिये। मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये सभी फील्ड स्टाफ अपने अपने स्तर पर सर्विलेंस का कार्य करे। आरबीएसके कार्यक्रम की समीक्षा में फील्ड विजिट की जानकारी आरबीएसके चिकित्सकों से ली गयी। उन्हें निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि प्राप्त करने हेतु कहा गया। सीएचओ के कार्य की समीक्षा में पाया गया कि सभी सीएचओ को लैपटॉप मिल गये हैं जिससे सभी ऑन लाईन कार्य समय पर पूरा होना चाहिये। सीएचओ बिना सूचना व बिना अनुमति कार्य स्थल से अनुपस्थित नहीं होवें। उन्होंने भवन विहीन उपस्वास्थ्य केन्द्रों को किराये पर भवन लेने, लैपटॉप वितरण, जनआरोग्य समिति के गठन की जानकारी प्राप्त की।  बैठक में दस्तक अभियान के प्रथम चरण के आयोजन की तैयारियों के संबध में चर्चा की। फार्मासिस्ट श्री सृजन राजे को निर्देश दिये कि वर्षा ऋतु से पहले ही 3 माह हेतु आवश्यक दवायें उपस्वास्थ्य केन्द्रों, आशा कार्यकर्ता के पास पहुंच जावें। इस हेतु परिवहन व्यवस्था के माइक्रोप्लान अनुसार कार्य करें। मलेरिया कार्यक्रम की समीक्षा श्री हरगोविंद मिश्रा, श्री दाउदयाल खेमरिया, क्षय रोग कार्यक्रम श्री विनोद प्रजापति, आशा कार्यक्रम की समीक्षा श्री विवेक पचौरी द्वारा की गयी।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129