SHIVPURI शिवपुरी। अग्रवाल आदर्श मातृशक्ति ने पतंजलि योग शिक्षिका एवं योग आचार्यों का सम्मान कर प्रशिक्षण लिया और विश्व योग दिवस मनाया।
अग्रवाल आदर्श संगठन के अध्यक्ष रेनू सिंघल ने बताया कि विश्व योग दिवस के अवसर पर योग शिक्षिका श्रीमती मीना शीतल योगाचार्य नारायण सर एवं योगा शिक्षिका अर्चना दीदी योग से होने वाले लाभ से मातृशक्ति को अवतरित कराया योग का प्रशिक्षण दिया प्रणाम मंत्रों के साथ सूर्य नमस्कार कराया।
श्रीमती मीना शीतल जी 20 साल से निशुल्क पर्यटक स्थल पर योग प्रशिक्षण देती है । जिन समाज सेवक एवं सेविकाओं द्वारा जन कल्याण के लिए कार किए गए उनका संगठन द्वारा युवा दिवस के अवसर पर सम्मान किया गया
समाज सेवा के कार्य में आगे रहने वाली जनरलिस्ट आरती जैन का सम्मान किया गया
इस अवसर पर अध्यक्ष रेनू सिंघल वरिष्ठ उपाध्यक्ष
रश्मि अग्रवाल उपाध्यक्ष सुमन अग्रवाल महामंत्री उषा मंगल और मंत्री रश्मि अग्रवाल बबली अग्रवाल सलाहकार मंत्री संगीता जैन कविता अग्रवाल रानी जैन हेमा अग्रवाल हर्षिता मंगल संगीता सिंघल सपना अग्रवाल मधु अग्रवाल अनीता मंगल मंजू अग्रवाल रामा भारद्वाज राधा गॉड आदि मातृशक्ति मौजूद थे।
रश्मि अग्रवाल उपाध्यक्ष सुमन अग्रवाल महामंत्री उषा मंगल और मंत्री रश्मि अग्रवाल बबली अग्रवाल सलाहकार मंत्री संगीता जैन कविता अग्रवाल रानी जैन हेमा अग्रवाल हर्षिता मंगल संगीता सिंघल सपना अग्रवाल मधु अग्रवाल अनीता मंगल मंजू अग्रवाल रामा भारद्वाज राधा गॉड आदि मातृशक्ति मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें