
धमाका अलर्ट: थीम रोड के सौंद्रयिकरण कार्य में घोर लापरवाही, बीच सड़क पर सीमेंट, गिट्टी, मलवा, बाल बाल बचे व्यवसाई विष्णु गोयल, कार डेमेज
SHIVPURI शिवपुरी। नगर की थीम रोड के दूसरे चरण में किए जा रहे सौंद्रयिकरण कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही हैं, डिवाइडरों के बीच निर्माण कार्य जारी हैं। पिलर और सेल्फी प्वाइंट के लिए निर्माण जारी हैं लेकिन बिना कोई सुरक्षा बोर्ड, चेतावनी बोर्ड लगाए निर्माण किया जा रहा हैं। बीच सड़क पर सीमेंट, गिट्टी, मलवा रखा हुआ हैं। जिससे कोई बड़ी घटना घटित हो सकती हैं। अभी कुछ देर पहले हाजी संनू मार्केट इलााके में नगर के ख्यातनाम व्यवसाई विष्णु गोयल बाल बाल बच गए। उनकी कार डेमेज हो गई। उन्होंने खासे गुस्से में कहा की काम हो रहा हैं अच्छी बात लेकिन सुरक्षा का ध्यान ठेकेदार को रखना चाहिए। उनकी कार बड़ी थी इसलिए डेमेज हुई पलटी नहीं अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें