शिवपुरी 05 जून 2023। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली यूपीएचसी जवाहर कालोनी से निकाली गई । इससे पूर्व प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अलका त्रिवेदी की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसमें डॉ आशीष व्यास, डीपीएम शीतल व्यास, लालजू शाक्य, अखिलेश शर्मा, सुनील जैन सहित आशा कार्यकर्ताओं एवं स्वाथ्य कर्मियों ने सहभागिता की।
उल्लेखनीय है कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार सभी विभागों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित पर्यावरण संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अलका त्रिवेदी ने कहा कि पर्यावरण ही जीवन का मुख्य आधार है। स्वच्छ वायु के बिना एक पल भी जीवन असंभव है। पर्यावरण की सुरक्षा और संबर्द्धन मानव स्वास्थ्य के लिए अति महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में डॉ आशीष व्यास, डॉ शीतल व्यास ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उसके उपरांत एक जन जागरूकता रैली का आयोजन जबाहर कालोनी में किया गया। रैली में बडी संख्या में आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कर्मियों ने सहभागिता की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें