शिवपुरी। कबीर दास जी द्वारा लिखे गए एक दोहे में दान का महत्व समझाया गया है कि चिड़ी चोंच भर ले गई, नदी न घटियो नीर।
दान दिए धन न घटे, कह गए दास कबीर ऐसा भी कहा जाता है कि तुम जितना दान करते हो उससे अधिक भगवान आप की सुनता है ऐसे ही शिवपुरी में भी एक दानी व्यक्ति हैं जो अपनी कुछ आवश्यकताओं को रोकते हुए धन इकट्ठा कर धार्मिक आयोजन और जन हितेषी कार्य में में लगाते हैं इसी क्रम में इन्होंने उन्होंने अभी श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर समिति को एक लाख रुपए दान किए हैं वह भी उस समय जब वह रिटायर्ड होकर अपने जीवन का वानप्रस्थ आश्रम जी रहे हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या निर्माण हेतु शिवपुरी के पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में चित्रगुप्त मंदिर के पास रहने वाले यादव परिवार के विजय सिंह महाराज सिंह यादव सपरिवार की ओर से 1लाख 1 रुपये की राशि अर्पित की इस कार्य में उनके पुत्र श्री प्रेम सिंह यादव , श्री नरेन्द्र सिंह यादव , श्री परमाल सिंह यादव मैं भी भरपूर हाथ बटाया है। इस संबंध में उनकी बेटी अंजू यादव ने कहा कि हमारे पिताजी को हम बचपन से ऐसे ही देख रहे हैं ना उन्होंने हमें कभी कोई कमी होने दी और ना ही उन्होंने दान पुण्य करते समय अपने हाथों को रोका और यही कारण है कि आज हमारा पूरा परिवार संग्रहित होकर बहुत सुखी और समृद्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें