कृषि में मध्यप्रदेश अव्वल
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि कृषि क्षेत्र में मध्यप्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में कृषि क्षेत्र में अव्वल है। मध्यप्रदेश में पंजाब और हरियाणा को भी पीछे छोड़ दिया है। मध्य प्रदेश के खुशहाल किसान गेहूं धान जैसी फसलों को बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। जिससे मध्य प्रदेश का किसान खुशहाल है और उन्हीं किसानों ने मध्यप्रदेश को कृषि क्षेत्र में पहले स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है। इसका श्रेय मध्यप्रदेश सरकार को जाता है।
पूरा देश हुआ ODF
केंद्रीय मंत्री तोमर ने बताया कि भारत में अब तक सरकार द्वारा 9 करोड़ शौचालय बनाए जा चुके हैं। पूरा देश ओडीएफ घोषित हो चुका है। देश को ओडीएफ घोषित कर चुकी थर्ड पार्टी असेसमेंट का भी यही कहना है। हालांकि इस मौके पर नरेंद्र सिंह तोमर से शिवपुरी के सीवर प्रोजेक्ट सहित सिंध जल आवर्धन योजना में बरती गई लापरवाही
के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होने की बात कहकर टाल दिया। ज्ञात रहे कि एक दिवसीय दौरे पर शिवपुरी पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज होटल पीएस में चंदेरी- चाचौड़ा विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति को लेकर बैठक ली। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने शिवपुरी जिले के भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक ली और जिले की पांचों विधानसभा में चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें