शिवपुरी। मंगलम सर्वाइकल सेवा केंद्र पर आज वरिष्ठ पत्रकार विपिन शुक्ला मामाजी और नेपाल सिंह बघेल का जन्मदिन योग के प्रशिक्षु बच्चों, प्रशिक्षक और सर्वाइकल का इलाज कराने आने वाले महानुभावों के बीच मनाया गया।
इस दौरान मंगलम के सचिव जाने माने समाज सेवी राजेंद्र मजेजी जी, दूर दूर से आने वाले सर्वाइकल के मरीजों को ठीक करने वाले समाजसेवी भरत अग्रवाल नारियल वालों सहित मंगलम संस्था के एचआर हेड विकास शर्मा, ट्रैफिक पुलिस से कबीर भाई आदि ने पुष्पहार पहनाकर जन्मदिन की बधाई दी। बता दें की व्यवसाई भरत अग्रवाल जी नित्य प्रति इसी तरह जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते आ रहे हैं। इस स्नेह के लिए हार्दिक आभार।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें