शिवपुरी। विहिप बजरंग दल द्वारा शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक हिन्दू साम्राज्य दिनौत्सव के 350 वा वर्ष होने के उपलक्ष्य मैं महाविद्यालय विद्धार्थीयो एंव सामान्य कार्यकर्ताओं के द्वारा बदरवास के खातोरा एंव लुकवास प्रखण्ड मैं कार्यक्रम किया गया ,जिसमें मुख्य वक्ता के रूप मैं श्री राम सिंह जी यादव जिला अध्यक्ष राम सिंह जी यादव उपस्थित रहे जिन्होंने उन्होंने बताया कि व्यक्ति सदैव अपने कर्मों से पूजा जाता है ना की जन्म व मृत्यु से इसलिए बजरंग दल द्वारा शिवाजी महाराज के राज्यअभिषेक को उत्सव के रूप में लिया शिवाजी महाराज ने अपनी इच्छाशक्ति एवं सामर्थ्य के बल पर हिंदू समाज के खोए हुए स्वाभिमान को पुनर्स्थापित किया । ओर उनके उस संघर्ष को हमे अपने नौजवानों के बीच विषय जाना चाहिये ताकि उनकी हिन्दूत्व की शक्ति का जागरण करना है ,। इसके पश्चात लुकवासा प्रखण्ड मैं बाईक रैली हुई जिसका स्वागत लुकवास हिन्दू समाज के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बजरंग दल के बजरंग दल के ऊर्जावान जिला संयोजक संदीप सिंह चौहान, जिला सह संयोजक लल्ला रघुवंशी जी, जिला महाविद्यालय विद्धार्थी प्रमुख यश सोलंकी जिला धर्माचार्य आशीष जी गोस्वामी जिला सह गो सेवा रामसेवक जी परिहार एंव प्रखण्डो की टोली व खण्ड टोलियां उपस्थित रही, जिसमे 750 के लगभग संख्या उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें