कोलारस। कोलारस के समीप ग्राम रिजौदा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का भंडारे के साथ में समापन हो गया है भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया एवं भक्ति लाभ अर्जित किया ज्ञात हो कि ग्राम रिजोदा में 21 जून से 27 जून तक और कथा आयोजित की गई थी जिसमें कथावाचक श्री बृजभूषण महाराज ने अपने श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा का अमृत पान कराया एवं विश्राम दिवस पर सुंदर ज्ञान चर्चा करके कथा को विश्राम दिया गया कथा के अंत में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया इस कथा को राम सिंह केवट द्वारा आयोजित कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें