
धमाका बड़ी खबर: मड़ीखेड़ा सप्लाई का भरोसा नहीं, नलकूप खराब, प्यासी आवाम बोली, नपा पानी दो, अवध अस्पताल फिजिकल रोड, बाबू क्वार्टर, हाजी मंजिल के पास कमलागंज में खराब पड़ी मोटर
Shivpuri। शिवपुरी। नगर पालिका में ठेकेदारों की मनमानी के कारण शहर के अनेक स्थानों के बोर यानि नलकूप बन्द पड़े हैं। अवध अस्पताल फिजिकल रोड, बाबू क्वार्टर, हाजी मंजिल के पास कमलागंज इत्यादि शहर के अनेक बोर पिछले कई दिनों से बंद पड़े हैं। जहां एक ओर मड़ीखेड़ा से नियमित पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही ऐसे में बोर भी बंद पड़े हैं जिस कारण से जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जनता का कहना हैं की नलकूप की मोटर घटिया हैं जिनको अगर ठेकेदार निकाल कर डालता भी हैं तो वह कुछ ही घंटे में फूक जाती हैं। ऐसा उदाहरण गांधी चोक का हैं सोनू बंसल ने बताया की एक दिन में तीन बार मोटर खराब हुई और बदली गई। नपा का भगवान मालिक हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें