Shivpuri शिवपुरी। हाल ही में रिलीज़ बिबादित फिल्म आदिपुरुष का विरोध अब शिवपुरी शहर मैं भी शुरू हो गया है शिवपुरी शहर के फिल्म निर्माता राजेश झा ने शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक को आज एक शिकायती आबेदन दिया ! जिसमें उन्होंने फिल्म आदिपुरुष के निर्माता, निर्देशक एबं लेखक पर कानूनी कार्यबाही के लिए निवेदन किया है और बताया की फिल्म आदिपुरुष के निर्माता निर्देशक ओम राउत ने रामायण महाकाब्य को तोड़ मरोड़ कर इस फिल्म का निर्माण किया है एबं इस फिल्म के लेखक मनोज मुन्तशिर द्वारा हमारी भाबनाओं को आहत करने बाले डायलॉग लिखे है ! जिस पर राजेश झा ने इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक एबं लेखक पर कानूनी कार्यबाही की मांग की है ! पुलिस अधीक्षक ने इस मामले मैं जल्द कार्यबाही का आश्वासन दिया है !

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें