शिवपुरी, 10 जून 2023। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में शुरू की गई एक प्रमुख योजना है। इससे प्रतिमाह महिलाओं के खाते में 1000 रुपये की राशि डाली जाएगी जिसका उपयोग वह अपने छोटे-छोटे काम के लिए कर सकेंगी। इस योजना के तहत 10 जून को सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहनों के खातों में राशि पहुंचाई गई। जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम का प्रसारण प्रदेश के सभी जिला में ग्राम और वार्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में किया गय गया।
पूरे जिले में ग्राम और वार्ड स्तर पर समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित हुए और महिला हितग्राहियों में भी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद महिला हितग्राहियों से जब चर्चा की गई तब उन्होंने बताया कि यह प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई बहुत ही लाभकारी योजना है जिससे महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। सभी ने अपने अपने क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी की और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को सुना।
लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने पोहरी की ग्राम पंचायत छर्च में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें