शिवपुरी 05 जून 2023। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत शिवपुरी जिले के 9 ह्रदय रोगी बच्चों के सफल आपरेशन मुम्बई के एसआरसीसी हॉस्पीटल तथा भोपाल के अनंत हार्ट हॉस्पीटल में सपन्न हुए। इन ह्रदय रोगी बच्चों को मुख्यमंत्री बाल हदय उपचार योजना में आर्थिक सहायता स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहैया कराई गई थी। इन बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले दिनों रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में हदय रोग निदान शिविर का आयोजन किया था।
जिला टीकाकरण अधिकारी सह आरबीएसके नोडल अधिकारी डॉं सजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग में संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत सरकारी स्कूलों और आंगनवाडी केन्द्रों पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन कर संभावित हदय रोगी बच्चों चिन्हाकन किया जाता है। इन बच्चों का फायनल परीक्षण कराने के लिए हदय रोग विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में ह्रदय रोग निदान शिविरों का आयोजन रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वाधन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए थे। शिविर में हदय रोग सर्जरी के लिए 38 बच्चों का चिन्हाकन किया गया। जिन्हें मुख्यमंत्री बाल हदय उपचार योजना से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। इन बच्चों को निशुल्क सर्जरी कराने के लिए मल्टी स्पेशयल्टी हॉस्पीटल में भेजा जा रहा है। डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि बर्ष 2018 से अब तक जिले में लगभग 350 बच्चों को ह्रदय रोग के उपचार की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। जिनमें से बडी संख्या में बच्चों ने सफल आपरेशन भोपाल, इन्दौर, मुम्बई, नागपुर, जयपुर, अहमदाबाद के विभिन्न मल्टी स्पेशयल्टी हॉस्पीटल में हो चुके हैं।
इन बच्चों के हुए सफल आपरेशन
डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सपन्न हुए हदय रोग निदान शिविरों में ह्रदय रोग सर्जरी के लिए चिन्हाकित किए गए हदया पुत्री सतीश रावत निवासी नयागांव पोहरी, कार्तिक पुत्र धर्मवीर यादव निवासी विजयपुर पिछोर, सनम पुत्री इशाक खान निवासी नंदना पिछोर, आरब राबत पुत्र अजय रावत निवासी सेसई कोलारस का अंनत हार्ट हॉस्पीटल भोपाल में सफल आपरेशन हो चुका है। हॉस्पीटल के प्रबंधक योगेनद्र शर्मा ने सभी सफल आपरेशन की जानकारी जिला स्तर पर प्रेषित की है। इसी प्रकार मुम्बई के एसआसीसी चिल्ड्रन हॉस्पीटल में अंबिका पुत्री दिनेश गुप्ता मलावनी पिछोर, दिव्यांशी परिहार पुत्री दीपक परिहार निवासी संजय कालोनी शिवपुरी, सिद्धार्थ विश्वकर्मा पुत्र शोभाराम विश्वकर्मा डामरौन खुर्द करैरा, कनक पुत्री संजू राठौर रन्नौद बदरवास, देवांश विनोद गुप्ता बैराड का आपरेशन सफल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें