
धमाका अलर्ट: जिस वर्दी पर सड़कें खाली रखने की जिमेदारी, उसी ने चेकिंग में पकड़े वाहन रखे वीआईपी सड़क पर, मोड़ हुआ अंधा, सड़क घिरी, रोज हो रहे हादसे
SHIVPURI शिवपुरी। सर्किट हाउस vip रोड पर आपको कुछ हेवी व्हीकल लगातार खड़े दिखाई दे रहे होंगे। ये वाहन कोतवाली से सर्किट हाउस के टर्न से लेकर आगे तक दिख जायेंगे। इनके कारण रोज हादसे हो रहे हैं। दरअसल पुलिस ने इन वाहनों को चेकिंग में पकड़ा हैं। इनमें कमियां मिली जिसके चलते ये कोतवाली की शोभा बढ़ाते दिखाई दे रहे हैं। कोर्ट से छूटने तक इनको थाने में रखना होता हैं लेकिन ये सड़क पर खड़े कर छोड़ दिए गए हैं। लोगों ने इनको थाना परिसर में रखे जाने की अपील की हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें