
अग्रवाल मित्र मंडल के महिला प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
शिवपुरी। सामाजिक संस्था अग्रवाल मित्र मंडल द्वारा विगत 7 मई से चलाये जा रहे निःशुल्क महिला प्रशिक्षण शिविर का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे जिले के जिलाशिक्षा अधिकारी समर सिंह जी राठौड़, विशिष्ट अतिथि श्री सिविल राम भगत कन्या माध्यमिक विद्या०कोर्ट रोड शिवपुरी तथा अध्यक्षता मित्र मण्डल के राम भरोसी लाल गुप्ता ने की। प्रो०एल डी गुप्ता का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम अग्रसेन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया गया उसके बाद मित्र मंडल केअध्यक्ष सुशील अग्रवल द्वारा सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत भाषण दिया साथ ही बताया कि अग्रवाल मित्र मंडल विगत30 वर्षों से निरन्तरसमज सेवा के विभिन्न कार्यों बृक्षरोपन,गर्मी मैं जल सेवा,बृक्षरोपन महिला प्रशिक्षण शिविर आदि की विणा किसी विणा किसी भेद भाव के पूर्ण सेवा भावना से करता आ रहा है इस शिविर में लगभग 100 प्रशिक्षणार्थियों ने सहभगिता कर सिलाई,ढोलक,मेंहदी, व्यूटीपारलरओर डांस(नृत्य)आदि की विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया।समापन के अवसर पर प्रतिभागियों ने अपनई अपनीसीखी हुई विधा का प्रदर्शन किया ।सभी ने प्रदर्शन देखकर भूरी भूरी प्रसंशा की।मुख्य अतिथि महोदय द्वारासंस्था के कार्यों की प्रसंशा करते हुए कहा कि मित्र मंडल सेवा कार्य के साथ साथ समाज के सभी वर्गों कोआत्म निर्भर बनाने एवम सामाजिक समरसता के लिए जी कार्य कर रहा है वह सराहनीय है ऐसे कार्य हम सभी को करते रहना चाहिए ।बच्चों के नृत्य ,मेहंदी काफी का प्रदर्शन देखा अंत मे सभी प्रतिभागिओं ओर प्रशिक्षकों को प्रमाण वितरित किये गए सभी का स्वल्पाहार हुआ अंत मे अशोक जी गुप्ता द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें