
धमाका बड़ी खबर: मानसून आया, बारिश लाया, खिल उठा भदैया कुंड का झरना dhamaka Big news: Monsoon arrived, brought rain, Bhadaiya Kund's waterfall blossomed
SHIVPURI शिवपुरी। बीती रात आई बारिश सुबह तक जारी रही लेकिन सात बजते थम गई। उसके बाद उमस महसूस हुई लेकिन कुछ देर बाद जोरदार बारिश हुई जिससे मौसम खुश गवार हो गया हैं। जिले के झील झरने कल कल कर बहने लगे हैं। नगर के भदैया कुंड का झरना भी इस मानसून में पहलीबार खिल उठा।अब जब तक बारिश होगी इस तरह के मनमोहक नजारे देखने मिलेंगे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें