शिवपुरी। 18 जून महारानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर एक विशाल तिरंगा एवं मशाल यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा भागीदारी दी गई एवं इस यात्रा में शामिल होकर महारानी लक्ष्मी बाई को श्रद्धांजलि दी गई। यह मशाल यात्रा शिवपुरी से होते हुए करेरा होकर झांसी पहुंचेगी जहां पर इसका समापन समारोह होगा रानी लक्ष्मीबाई हमारे देश की एक महान क्रांतिकारी रही भारत की आजादी में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है इस मशाल यात्रा में शिवपुरी शहर के कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी जी एवं एसपी सर रघुवंश सिंह भदोरिया जी, जेल अधीक्षक शिवपुरी व्ही. एस. मौर्य जी एवं अन्य वरिष्ठगण शामिल रहे। साथी जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की अध्यक्षजेएफएम अनु मित्तल, आईपीपी जेएफएम किरण उप्पल, फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी डॉ सुषमा पांडे, सचिव एचजीएफ कविता अरोरा, वाइस प्रेसिडेंट जेसी शिल्पा दुबे, जैसी मंजू शाक्य अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें