मेडिकल कॉलेज के सामने स्थापित होगी कैलाशवासी राजमाता विजया राजे जी की प्रतिमा
मेडिकल कॉलेज के सामने कैलाशवासी राजमाता विजया राजे जी की प्रतिमा स्थापित होगी। श्रीमंत ने कहा की पहले एक चौराहे पर उनकी प्रतिमा की स्थापना की जानी थी लेकिन एक राजनीतिक पार्टी ने विरोध किया इसलिए विवाद से दूर उनकी प्रतिमा अब इस पार्क में लगने जा रही हैं। उन्होंने कहा की राजमाता साहब ने किसी से कभी कोई विरोध की बात नहीं की। उन्हे फोटो आदि का भी शोक नहीं था। इसलिए इस पार्क की प्रतिमा हू बहु बनवाने की कोशिश की जा रही हैं।
सुरक्षा के लिए चारों तरफ दीवार
थीम रोड की रेलिंग चोरी होने के बाद इस पार्क की सुरक्षा के लिए हम पाम पार्क के चारों तरफ बाउंड्री वॉल बनवा रहे हैं। जिससे सभी कुछ सुरक्षित रह सकेगा। पार्क में कई तरह के चित्र से लेकर सेल्फी प्वाइंट होंगे जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे।
सोलर लाइट से रोशन होंगा पार्क
पॉम पार्क सोलर लाइट से रोशन होगा। जिससे बिजली की बचत होगी। इसी से नगर की थीम रोड पर बनने जा रहे 24 शाइन बोर्ड भी रोशन होंगे। उन्होंने कहा की ये शनिवार, रविवार को या रोज प्रकाशमान होंगे ये पत्रकार तय करेंगे।
खेल परिसर में निर्माण कार्य की डेड लाइन 31 जुलाई
खेल परिसर में तैयार किए जा रहे नवीन एथलेटिक्स, बैडमिंटन आदि के अधूरे कार्य और गुणवत्ता में कमी को लेकर श्रीमंत ने ठेकेदार को जमकर फटकारा। बिना तय मापदंड के मैदान में घास लगवाने पर भी नाराजगी प्रकट की और ने सिरे से राष्ट्रीय स्तर की घास लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने 31 जुलाई तक मैदान तैयार किए जाने के निर्देश भोपाल से आए खेल विभाग के अधिकारियों को दिए।
शूटिंग एरिया के लिए शिवपुरी से तैयार किए जायेगे खिलाड़ी
इसी परिसर में बनकर तैयार हो रहे शूटिंग एरिया के लिए शिवपुरी से ही बच्चे तयार करने को लेकर निर्देश दिए गए।
अगस्त में होगी जिला स्तरीय प्रतियोगिता
अगस्त में जिले के सभी स्कूलों की एक प्रतियोगिता आयोजित किए जाने के साथ इस नवीन खेल परिसर का शुभारंभ होगा। श्रीमंत ने कहा की नगर के एक दो स्कूलों को छोड़ दिया जाए तो बाकी के पास खेल मैदान नहीं हैं इस मैदान का उपयोग सभी स्कूलों को मिलकर करना चाहिए और बदले में नाम मात्र का मेंटीनेंस शुल्क देना होगा। इस पूरे दौरे के दौरान कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, एसपी रघुवंश सिंह, सीईओ उमरीव मरावी, महिला बाल विकास अधिकारी देवेंद्र सुनदरियाल, ग्रामीण आजीविका से अरविंद भार्गव, एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता, तहसीलदार, एसडीओपी अजय भार्गव, ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह, देहात टीआई विकास यादव, कोतवाली टी आई अमित सिंह भदौरिया, जिला खेल अधिकारी केके खरे आदि मोजूद थे।
पूर्व पार्षद विष्णु राठौर के घर जताया शोक

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें