Responsive Ad Slot

Latest

latest

कठपुतली नृत्य आयोजित कर दिया नशा मुक्ति का संदेश, पर्यटक स्वागत केन्द्र पर आयोजित हुई कई प्रतियोगिताएं

सोमवार, 5 जून 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नशा मनुष्य के नाश का जड़ होता है। हमें न तो नशा करना चाहिए बल्कि इसके दुष्परिणामो के बारे लोगों को बताकर , उन्हें इस व्यसन करने से रोकना चाहिए। यही संदेश भोपाल से आए कठपुतली कलाकारों ने जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद व सामाजिक न्याय विभाग एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा पर्यटक स्वागत केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में कठपुतली नृत्य में दिया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अतिथि बतौर जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़, नगरपालिका सीएमओ केएस सगर, समग्र विस्तार अधिकारी शिल्पी मिश्रा, डूडा अधिकारी सौरभ गौड़ थे। जिसमें डीएटीसीसी के देव सोनी, आरपीएस कुशवाह उपस्थित थे। कार्यक्रम में  मुकेश आचार्य ने देशभक्ति व धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा ने किया। आभार व्यक्त सौरभ गौड ने किया। 
इन्हें मिला पुरस्कार 
जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में लीजा अख्तर, अद्विता , हरीम खान, अयान खान, मायशा अग्रवाल, प्रिन्सि अटल, जीशान उल खान, इनायना खान, नन्दनी शर्मा, नवीन सिनोरिया, प्रशांत शाक्य, जतिन गोयल, मयूर मिश्रा, हर्षिता मिश्रा, मनीषा मौर्य को पुरस्कृत किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में गोपाल जाटव, अर्पित शर्मा, शिवांत पांडेय ने, भाषण प्रतियोगिता में गोपाल जाटव, निहारिका पाराशर, मयूर मिश्रा,  प्रयागराज इंस्टीट्यूट में हमें भोजन की आवश्यकता है तम्बाकू की नही विषय पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में मानसी शर्मा, अल्फिजा बानो, फातिमा बानो विजयी रहे। एक मिनट भाषण प्रतियोगिता में स्मिता धाकड़, आयुष्मान गुप्ता, ऋषिका गुप्ता ने प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय स्तर पर चित्रकला में सदव राइन, साक्षी खटीक, कामिनी रावत, निबन्ध प्रतियोगिता में दामिनी रावत, शिवानी सेन, अंजली जाटव, रंगोली प्रतियोगिता में जयति जैन, सवा, इलमा खान को जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने पुरस्कृत किया । इसके अलावा  कार्यक्रम की व्यवस्था के रूप में शिक्षक अनीता राठौर, श्रवण बाथम, रोहित महते, दिनेश राठौर, गौरव शर्मा, विजय नामदेव व मुकेश आचार्य को सम्मानित किया गया।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129