शिवपुरी। भोपाल मे आयोजित हुये ब्राह्मण महाकुंभ में शिवपुरी जिले से लगभग दो सैंकड़ा से अधिक विप्र बंधु अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कांत शर्मा के नेत्रत्व में शामिल हुये। जिन्हाने अपने अपने माध्यमों बस, रेल व निजी बाहनों से भोपाल के जम्बूरी मैदान मे पहुॅचकर अपनी सहभागिता दी। आगे की जानकारी में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के महासचिव राजकुमार सरैया ने वताया कि वरिष्ठ समाज सेवी रामप्रकाश शर्मा करसेना, पवन अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष हरगोविन्द शर्मा, महामंत्री सुरेश भार्गव व कैलाश नारायण भार्गव, हितशरण शर्मा पचावली आदि की विशेष सहयोग व सहभागिता रही। भोपाल में आयोजित ब्राह्मण महाकुंभ द्वारकाशारदा के पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। महाकुंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि दुनिया आज एक है तो ब्राह्मण समाज के कारण है। हमारी संस्कृति और परंपरा को बचाकर रखने का काम ब्राह्मणों ने किया है। दुनिया को मंत्र देने वाले ब्राह्मण हैं। रवीन्द्र नाथ टैगोर और आर्यभट्ट भी ब्राह्मण थे। भोपाल में ब्राह्मण समाज को उपलब्धता के आधार पर जमीन देने, पुजारियों के मानदेय में वृद्वि, निर्धन ब्राह्मण परिवार के बच्चों की पढ़ाई का खर्च देने, भगवान परशुराम जी के प्राकट्य उत्सव पर पदेश में शासकीय अवकाश रहने, संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले ब्राह्मण छात्रों को छात्रवृत्ति देने व पाठ्य पुस्तकों में भगवान परशुराम जी की गाथा पढ़ाने सहित मुद्दों पर मंच से चर्चा कर ब्राह्मणों की 11 सूत्रीय मांगों पर सरकार की प्रतिवद्धता को दोहराया। कार्यक्रम में मंत्री गोपाल भार्गव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णू शर्मा, केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचैरी, पूर्व मंत्री व विधायक पीसी शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा काका, कार्यकारी अध्यक्ष रामनारायण अवस्थी, शिवशंकर तिवारी सहित तमाम ब्राह्मण संगठनों के पदेश अध्यक्ष व पदाधिकारियों सहित हजारों की संख्या में विप्र बंधु उपस्थित थे। शिवपुरी से लगभग दो सैंकड़ा से अधिक विप्र बंधुओं ने इस ब्राह्मण महाकुंभ में पहुॅचकर अपनी सहभागिता दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें