हर दिन अंधकार, लोग परेशान व्यापार ठप
नगर के बाजार और घरों में रोज अंधेरा पसरा रहता हैं। दो दिन से बाजार में चार चार घंटे बिजली गुल हो रही हैं आज भी बाजार में अंधकार रहा। शादियों के अंतिम सीजन में काम प्रभावित हो रहे हैं। जिससे व्यवसाई खासे नाराज हैं और आने वाले चुनाव में डोज देने की बात कह रहे हैं।
साल भर मेंटिनेंस की कटौती ऊपर से अघोषित
लोगों ने बताया की बिजली कंपनी पूरे साल बिजली संधारण के नाम पर बिजली काटने लगी हैं जरा से पत्ते हिल जाए तो बिजली बंद कर दी जाती हैं। अघोषित कटौती को ऊपर से लोड सेटिल का नाम दिया जाता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें