SHIVPURI शिवपुरी। डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी शिवपुरी के कराते खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में मेडल जीतकर शिवपुरी का नाम रोशन किया हैं।
स्पोर्ट्स कराते संघ जिला शिवपुरी के महासचिव सैंसुइ हितेंद्र सिंह डांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यू दिल्ली कटोरा ताल स्टेडियम में 17 से 18 जून 2023 को आयोजित हुई ऑर्गेनाइजेशन शिकोकाई कराते इंटरनेशनल इंडिया (KIO)ऑर्गेनाइजेशन चेयरमैन हंसी भरत शर्मा उपाध्यक्ष कॉमन वेल्थ कराते फेडरेशन एवं मेंबर वर्ल्ड कराटे फेडरेशन इंडिया ओपन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता (KIO)मैं भाग लेने के लिए जिला शिवपुरी के तीन कराते खिलाड़ियों का चयन किया गया था खिलाड़ी मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन (KIO) की टीम में सम्मिलित होकर मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के महासचिव शिहान महेश कुशवाह एवं अध्यक्ष शिहान राजेंद्र सिंह तोमर के साथ कराते टीम ने न्यू दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता मैं भाग लिया ,अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम भारत देश ,श्रीलंका ,नेपाल, बांग्लादेश, ईरान ,भूटान इत्यादि एवं अन्य टीमों ने भाग लिया अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले जिला शिवपुरी के खिलाड़ियों के नाम चंद्रदीप सिंह डांडे -67 केजी सीनियर मेल कुमीते मैं -ब्रोंज मेडल जीता, आयुष कोड़े-50 केजी जूनियर मेल कुमीते में- सिल्वर मेडल जीता ,आर्यमान सिंह धाकड़ पार्टिसिपेंट ,अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल जीतने पर खिलाड़ी एवं कोच हितेंद्र सिंह डांडे को जिला खेल अधिकारी शिवपुरी (DSO) डॉ.के.के.खरे सर ,तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज शिवपुरी के प्राचार्य श्री जगदीश मखमाना सर डॉ.ज्योति शर्मा ,डॉ रश्मि तोमर ,भाग्यश्री मैडम ,डॉ.हेमलता ,डॉ.राजेश सर, डॉ पंकज शर्मा ,डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी एवं स्पोर्ट्स कराते संघ जिला शिवपुरी के समस्त पदाधिकारी कुलदीप डांडे सर अध्यक्ष हेमंत गुर्जर ,दीपक श्रीवास ,समीर प्रजापति, मयंक रायकवार ,एवं समस्त कराते खिलाड़ियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें