
धमाका डिफरेंट: आया मानसून, बारिश से पहले मिस्टर मगरमच्छ की मेडीकल कॉलेज में एंट्री Mr. Crocodile's entry in the medical college before the rain
SHIVPURI शिवपुरी। जिले में मानसून दस्तक देने वाला हैं इसके पहले मिस्टर मगरमच्छ ने दस्तक दे दी हैं। मेडिकल कॉलेज में बीती रात मगरमच्छ मोजूद होने की सूचना पर गई वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को दबोचकर चांद पाठा तालाब में छोड़ दिया। बता दें की बारिश में शिवपुरी नगर के कई इलाकों में मगरमच्छ निकलते हैं। बीती साल मंगल मसाला गली में तो नाला उफान के साथ बड़े बड़े दो मगरमच्छ जा पहुंचे थे। जिनका रेस्क्यू करना पड़ा था लोग दहशत में रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें